Lakhimpur Kheri: दिन दहाड़े आंखों में स्प्रे झोंक अध्यापक को लूटा, तीन गिफटर, 315 बोर के दो तमंचे बरामद

Lakhimpur Kheri: दिन दहाड़े आंखों में स्प्रे झोंक अध्यापक को लूटा, तीन गिफटर, 315 बोर के दो तमंचे बरामद
कोतवाली पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के पलिया (Palia) के पट्टी पतवारा रोड पर स्कूल (School) में सहायक अध्यापक राजीव सिंह राना (Rajeev Singh Rana) पढ़ाने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक पट्टी पटवारा रोड पर बंदूक की नोक पर सोने का ब्रेसलेट और एक अंगूठी लूट ली गई। पीड़ित ने तत्काल मामले की सूचना कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) को दी। वही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है। 

आपको बताते चलें कि, पीड़ित राजीव सिंह राना ने अपनी तहरीर में लिखा है कि, वह पलिया से हर दिन की तरह सोमवार को लगभग 9:30 बजे प्राथमिक विद्यालय पतवारा (Primary School Patwara) जा रहे थे। तभी स्कूल से 400 मीटर पूर्व रास्ते में ताक लगाए लुटेरों ने उसकी मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर मोटरसाइकिल रुकवाई और आंखों में स्प्रे छिड़क दिया। 

जिसके पश्चात उसके सिर की कनपटी पर तमंचा रखकर उसके हाथों से सोने का ब्रेसलेट और अंगूठी छीन कर फरार हो गए। कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने धारा 392 में मुकदमा पंजीकृत किया। फिलहाल लूटपाट की हुई वारदात से नगर सहित ग्रामीण इलाकों के नागरिकों में भारी दहशत व्याप्त हो गई है।

आपको बता दें, इस लूट के मामले में तीन अभियुक्त जैद अली, मकसूदअली और गोविंद कुमार के पास से लूट का सोने का ब्रेसलेट, एक अंगूठी, दो 315 बोर के तमंचे, दो जिन्दा कारतूस सहित एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों को धारा 392 और 3/25 आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया।